द. अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज, पिछले 10 टेस्ट में 6 ओपनर्स के सिर्फ 2 शतक

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को मुंबई में होगा। टीम इंडिया को 2 से 23 अक्टूबर के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करने वाले लोकेश राहुल का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह वनडे के नियमित ओपनर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित ने अपना पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में खेला था। तब उन्होंने पहली पारी में नाबाद 63 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे।


भारतीय टीम पिछले 10 टेस्ट में 6 ओपनर्स को आजमा चुकी है, लेकिन कोई भी अपना स्थान पक्का नहीं कर सका। इनमें राहुल ने सबसे ज्यादा 9 टेस्ट खेले, लेकिन वे सिर्फ एक ही शतक लगा सके। 6 ओपनर्स ने इस दौरान कुल मिलाकर 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। इनमें से तीन अर्धशतक तो 4 टेस्ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने ही बनाए। एक शतक और एक अर्धशतक पृथ्वी शॉ के बल्ले से आए थे।


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
गडकरी ने कहा- वित्त मंत्री के बयान को गलत समझा गया, वाहन बिक्री घटने की वजह सिर्फ ओला-उबर नहीं
जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित
7 राज्यों से ग्राउंड रिपोर्ट / 15 जिलों में 23 संक्रमित बने कोरोना कैरियर, 558 लोगों तक पहुंचाया महामारी का संक्रमण
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी