होशंगाबाद में तीन साल बाद नर्मदा खतरे के निशान के पार, जलस्तर 966.5 फीट

 


 


 


होशंगाबाद | तीन साल बाद नर्मदा नदी खतरे के निशान 964 फीट को पार कर गई। सेठानी घाट पर जलस्तर मंगलवार रात 12 बजे 966.5 फीट पर पहुंच गया। नर्मदा के खतरे का निशान पार करते ही सायरन बजाया गया। रात को निचली बस्तियां खाली कराई जाने लगी। कमिश्नर अारके मिश्रा ने बताया कि सेना अाैर एनडीअारएफ के भी संपर्क में हैं। हाेशंगाबाद का बांद्राभान से संपर्क कट गया है। हथेड़ नदी पर पानी से हरदा मार्ग अवरुद्ध है। देररात महिमा नगर के चार परिवार राहत शिविर में पहुंच गए।

खंडवा : इंदौर के बाद भोपाल से भी सड़क संपर्क टूटा

खंडवा का भोपाल से भी सड़क संपर्क टूट गया है। मंगलवार को इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुलने से आष्टा-देवास होकर भोपाल जाने वाले मार्ग में आने वाले नर्मदानगर पुल से आवागमन बंद कर दिया है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का पुल पर पहले से ट्रैफिक बंद है।

नागदा: बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

नागदा | 
बिजली गिरने से कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर के इकलौते बेटे करण सिंह (23) व भतीजे अर्जुनसिंह (32) की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई खेत से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुअा।

रायसेन : टिक टॉक वीडियाे के चक्कर में किशोर की मौत

रायसेन | 
16 वर्षीय शमीम की किले की पहाड़ी पर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह स्टंट करते हुए तालाब में कूद कर नहाने वाला टिक टॉक वीडियो बनवा रहा था। साथ चार-पांच बच्चे और थे।


मंगलवार को सेठानी घाट का नजारा।

विदिशा : बेतवा का जलस्तर 1370 फीट, अशोकनगर मार्ग 3 दिन से बंद

विदिशा| 
बेतवा नदी तीसरे दिन भी खतरे के निशान से ऊपर रही। इसका जलस्तर मंगलवार को 1370 फीट रहा। विदिशा-अशाेकनगर तीन दिन से और विदिशा-रायसेन मार्ग 9 दिन से बंद है।


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
गडकरी ने कहा- वित्त मंत्री के बयान को गलत समझा गया, वाहन बिक्री घटने की वजह सिर्फ ओला-उबर नहीं
जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित
7 राज्यों से ग्राउंड रिपोर्ट / 15 जिलों में 23 संक्रमित बने कोरोना कैरियर, 558 लोगों तक पहुंचाया महामारी का संक्रमण
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी