रातीबड़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर दो रिवॉल्वर, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी रायसेन

 


 


रातीबड़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर दो रिवॉल्वर, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी रायसेन से हथियार बेचने भोपाल आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस ने दोनों को एक सटीक सूचना के बाद सेमरी जोड़ के पास से पकड़ा है। पुलिस को देखते ही आरोपी सड़क किनारे टॉयलेट करने का बहाना बनाकर खड़े हो गए थे। दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध हथियार जब्त हुए। पकड़े गए आरोपियों में रायसेन निवासी खन्ना उर्फ आदिल खान और शुभम सराठे शामिल हैं।

पुलिस कर रही पूछताछ

दोनों ये हथियार भोपाल में बेचने के लिए लाए थे। पुलिस फिलहाल उनसे ये पता लगा रही है कि हथियार क्यों और किसे बेचने थे?


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
गडकरी ने कहा- वित्त मंत्री के बयान को गलत समझा गया, वाहन बिक्री घटने की वजह सिर्फ ओला-उबर नहीं
जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित
7 राज्यों से ग्राउंड रिपोर्ट / 15 जिलों में 23 संक्रमित बने कोरोना कैरियर, 558 लोगों तक पहुंचाया महामारी का संक्रमण
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी