ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर | भोपाल सुभाष नगर आरओबी के रेलवे वाले हिस्से के काम में अब कुछ तेजी आई है। अक्टूबर के महीने


सुभाष नगर आरओबी के रेलवे वाले हिस्से के काम में अब कुछ तेजी आई है। अक्टूबर के महीने में आरओबी पर एक तरफ से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरा आरओबी संभवत: दिसंबर में शुरू हो जाएगा। रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के सीनियर आॅफिसर अदीब रहमान का कहना है कि मैदा मिल छोर से भोपाल स्टेशन की ओर स्ट्रक्चर बनाने से लेकर अन्य काम तेजी से हो रहे हैं। अगले 20-22 दिन में एक तरफ का स्ट्रक्चर ट्रैक पर लोड कर दिया जाएगा।

सुभाष नगर और अशोका गार्डन तरफ से एमपी नगर और एमपी नगर से सुभाष नगर व अशोका गार्डन की ओर आवागमन को आसान बनाने के लिए आरओबी का निर्माण चल रहा है। राज्य सरकार की ओर से पीडब्ल्यूडी और रेलवे की तरफ से कंस्ट्रक्शन विभाग इस आरओबी का काम कर रहे हैं।

चौड़ाई

स्ट्रक्चर...हबीबगंज छोर की ओर से रखा

रेलवे के हिस्से में किए जाने वाले काम के लिए हबीबगंज छोर की ओर स्ट्रक्चर रखा गया है। इस पर जाली बिछाने से लेकर प्रारंभिक काम पूरे कर लिए गए हैं। इसे आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ट्रैक की ओर लाया जाएगा।

24 मीटर होगी रेलवे के हिस्से में स्पॉन की

लंबाई

07 मीटर होगी रेलवे के हिस्से में स्पॉन की लंबाई

22 दिन में...पूरा होगा एक ओर का काम

22 दिन में पहले स्ट्रक्चर का काम पूरा कर भोपाल स्टेशन तरफ वाले स्ट्रक्चर का काम शुरू होगा। इस बीच हबीबगंज तरफ रखे जाने वाले स्ट्रक्चर को मेन ब्रिज से जोड़ने, सड़क निर्माण जैसे काम भी साथ में चलते रहेंगे।

लागत

12 करोड़ रुपए सिर्फ रेलवे के हिस्से की

आकार

अंतत:...दिसंबर में पूरा ब्रिज जुड़ जाएगा

रेलवे से लेकर ब्रिज का अन्य पूरा हिस्सा दिसंबर तक एक-दूसरे से पूरी तरह जुड़ जाएंगे और उसके दोनों हिस्सों में आवागमन की शुरुआत के लिए टेस्टिंग कर ली जाएगी। इसके बाद ब्रिज को शुरू किया जा सकेगा।

बो स्टिंग यानी धुनष के आकार का है यह हिस्सा


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
गडकरी ने कहा- वित्त मंत्री के बयान को गलत समझा गया, वाहन बिक्री घटने की वजह सिर्फ ओला-उबर नहीं
जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित
7 राज्यों से ग्राउंड रिपोर्ट / 15 जिलों में 23 संक्रमित बने कोरोना कैरियर, 558 लोगों तक पहुंचाया महामारी का संक्रमण
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी