- महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, बहुमत के लिए 145 सीट जरूरी
- भाजपा के पास 105, राकांपा की 54, शिवसेना की 56 और कांग्रेस के पास 44 सीटें
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह नाटकीय घटनाक्रम के बाद देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए। उन्हें सुबह करीब सवा 8 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राकांपा नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद सोशल मीडिया पर शिवसेना और उसके नेताओं का जमकर मजाक उड़ रहा है। यूजर्स कई तरह के मजेदार कमेंट्स करते हुए उसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।
इससे पहले सरकार बनाने को लेकर शुक्रवार को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि- नेत्तृव के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई थी। लेकिन शनिवार सुबह पूरा परिदृश्य ही पलट गया।