विस्तारा ने शुरू की फ्लाइट, गो-एयरवेज की बुकिंग शुरू, फ्लाय बिग फरवरी तक आएगी

                  विस्तारा ने शुरू की फ्लाइट, गो-एयरवेज की बुकिंग शुरू, फ्लाय बिग फरवरी तक आएगी



 इंदौर . फ्लाइट संख्या के मामले में इंदौर ऊंची उड़ान की तैयारी में है। फिलहाल इंदौर से फ्लाइट संख्या 75 के आसपास है। नई एयरलाइंस के आने के बाद इंदौर से फ्लाइट संख्या 110 तक पहुंच जाएगी। स्टार एयर इंदौर से किशनगढ़ अौर बेलगाम के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। विंटर शेड्यूल में ये फ्लाइट शामिल भी है। सबसे ज्यादा गो-एयरवेज 14 फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद के लिए शुरू करेगी। वहीं फ्लाय बिग इंदौर से जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। एयर डेक्कन का आना भी तय है।



अभी इंदौर से दिल्ली व मुंबई के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट है, लेकिन यात्रियों की सबसे ज्यादा डिमांड इंदौर से पुणे, जयपुर, लखनऊ, पटना व अमृतसर के लिए है। इंदौर से फिलहाल इंडिगो, ट्रू-जेट, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर एशिया की फ्लाइट चल रही हैं। नई कंपनियों में गो-एयरवेज, फ्लाय बिग, एयर डेक्कन और स्टार एयर जुड़ने वाली हैं, जबकि जेट एयरलाइंस बंद हो चुकी है।


यात्री सुविधाओं का टेकऑफ



  • 110 फ्लाइट संख्या हो जाएगी 4 नई कंपनियां आने के बाद

  • 75 के करीब फ्लाइट संख्या 5 एयरलाइंस कंपनियों की इंदौर में


इंदौर से सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए 
12 फ्लाइट अभी चल रही...

 



नई कंपनियों में 1 ने फ्लाइट शुरू कर दी, 1 अगले माह करेगी


1. विस्तारा : विस्तारा ने पिछले महीने इंदौर से अपनी फ्लाइट दिल्ली के लिए शुरू की है। कंपनी ने 10 दिन में (26 अक्टूबर से 5 नवंबर) दिल्ली के लिए दो फ्लाइट शुरू कर दी। एक फ्लाइट सुबह जबकि दूसरी शाम को चलती है। 


2. गो-एयरवेज : कंपनी ने दिल्ली, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की घोषणा कर   बुकिंग शुरू कर दी है। 20 दिसंबर से गो-एयरवेज भी फ्लाइट शुरू कर देगी। विंटर शेड्यूल में ये प्लान थीं। 


3. फ्लाय बिग : इंदौर से जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। फ्लाइट संभवत: फरवरी से शुरू होगी। इंदौर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस ने दो नाइट पार्किंग भी ले ली है। एयरलाइंस कंपनी जबलपुर के लिए एटीआर (74 सीटर) विमान से फ्लाइट शुरू करेगी। लोगों को जबलपुर आने-जाने में सुविधा हो इसलिए सुबह इंदौर से अौर शाम को जबलपुर से फ्लाइट इंदौर आएगी। कंपनी आगे भोपाल अौर अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करेगी।


4. स्टार एयर : कंपनी बेलगाम अौर किशनगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू करेगा। विंटर शेड्यूल में ये फ्लाइट शामिल हैं।
5. एयर डेक्कन : शेड्यूल में एयरलाइंस का इंदौर आना तय हो गया है।


ज्यादा मांग वाले ये रूट... ट्रेवल्स एजेंट्स एसोसिएशन अॉफ इंडिया (एमपी-सीजी) के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन के अनुसार इंदौर को अब पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, कोचिन, बागडोगरा, गंगटोक, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पटना रूट से जोड़ने की जरूरत है।


बेहतर हैं संभावनाएं... एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का कहना है इंदौर से कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है। फ्लाय बिग ने दो नाइट पार्किंग ले ली है। गो-एयरवेज की टीम को इंदौर से पुणे, लखनऊ फ्लाइट भी शुरू करने का सुझाव दिया।


ये रूट फिलहाल बंद हो गए...इंदौर से पुणे, जोधपुर, वडोदरा, लखनऊ, जयपुर रूट पर सीधी फ्लाइट चलती थी, जो बंद हो गई है। जेट एयरवेज की फ्लाइट बंद होने के बाद फ्लाइट संख्या भी काफी घट गई थी। फ्लाइट संख्या घटकर 70 के आसपास आ गई थी


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
गडकरी ने कहा- वित्त मंत्री के बयान को गलत समझा गया, वाहन बिक्री घटने की वजह सिर्फ ओला-उबर नहीं
जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित
7 राज्यों से ग्राउंड रिपोर्ट / 15 जिलों में 23 संक्रमित बने कोरोना कैरियर, 558 लोगों तक पहुंचाया महामारी का संक्रमण
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी